हरियाणा में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम, डीजीपी बोले- भयमुक्त होकर करें मतदान

By  Arvind Kumar May 11th 2019 05:26 PM -- Updated: May 11th 2019 05:27 PM

पंचकूला। हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने प्रदेश के लोगों से भारी संख्या में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे 12 मई को बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होनें कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में आम संसदीय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और घटना-मुक्त तरीके से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

DGP Manoj Yadav हरियाणा में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम, डीजीपी बोले- भयमुक्त होकर करें मतदान

डीजीपी ने लोकसभा की 10 सीटों के लिए कल होने वाले चुनाव के लिए पुलिस द्वारा किये गए सुरक्षा के कडे़ इंतजामों की जानकारी देते हुआ बताया कि चुनाव में 1 करोड़ 80 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।

वहीं डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने व मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीनियर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिसबल राज्य भर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगा।

यह भी पढ़ेंआप उम्मीदवार के बेटे का खुलासा, पिता ने 6 करोड़ में केजरीवाल से खरीदा टिकट

Related Post