बजट में हरियाणा के किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा : कृषि मंत्री

By  Arvind Kumar February 24th 2019 12:13 PM -- Updated: February 24th 2019 12:14 PM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) 25 फरवरी यानि कल हरियाणा सरकार अपना सालाना बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। चुनावी बजट होने के नाते कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ ने भी बजट में लोगों के हितों का ध्यान रखने के संकेत दिए हैं।

OP Dhankar चुनावी बजट होने के नाते कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ ने भी बजट में लोगों के हितों का ध्यान रखने के संकेत दिए हैं।

धनखड़ ने झज्जर में कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। धनखड़ ने कहा कि इस बार का बजट किसानों के और कृषि के हित में होगा।

OP Dhankar धनखड़ यहां दुल्हेड़ा डिस्ट्रिब्यूटरी का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

धनखड़ यहां दुल्हेड़ा डिस्ट्रिब्यूटर का शिलान्यास करने पहुंचे थे। साथ ही धनखड़ ने यहां आम ग्रामीणों से भी मुलाकात की और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया और आने वाले चुनावों के लिए लोगों से वोट की अपील की।

यह भी पढ़ें : फतेहाबाद में बोले निशान सिंह, किसान सम्मान निधि योजना मजाक

Related Post