अब 27 फरवरी तक ही चलेगा हरियाणा विधानसभा का सत्र, इस दिन पेश होगा बजट

By  Arvind Kumar February 20th 2019 12:46 PM -- Updated: February 20th 2019 12:49 PM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार का बजट सत्र बुधवार दोपहर बाद 2 बजे से शुरू हो जाएगा। यह बजट सत्र 27 फरवरी तक चलेगा और 25 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र शुरू होने से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। आज दोपहरबाद राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत होगी। इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सत्र की कार्यवाही अगले दिन तक के स्थगित कर दी जाएगी। अगले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

Haryana-Budget-1 यह बीजेपी सरकार का आखिरी बजट सत्र होगा

यह बीजेपी सरकार का आखिरी बजट सत्र होगा क्योंकि मनोहर सरकार इसी साल अपना शासनकाल पूरा कर रही है। इसी के चलते इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। सरकार का आखिरी बजट होने के चलते इस बजट के लोकलुभावन होने की संभावना भी है। बजट में सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

इससे पहले भी बजट सत्र के मात्र 27 फरवरी तक चलने की संभावना थी, लेकिन अधिक कामकाज और विपक्ष के विरोध के चलते सरकार ने बजट सत्र को 5 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया था। अब फिर से सरकार ने बजट सत्र की अवधि घटा दी है।

यह भी पढ़ेंबजट स्पीच के दौरान पंजाब विधानसभा में हंगामा, अकाली नेताओं और सिद्धू में नोकझोंक

Related Post