टोक्यो ओलंपिक के योद्धाओं को 13 अगस्त को सम्मानित करेगी हरियाणा सरकार

By  Arvind Kumar August 9th 2021 10:22 AM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार टोक्यो ओलंपिक के योद्धाओं को 13 अगस्त को सम्मानित करेगी। यह जानकारी हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। उन्होंने भिन्न-भिन्न खेलों में मेडल विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। हरियाणा सरकार की खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को न केवल बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन का अवसर भी प्रदान कर रही है। यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पार्किंग का टिकट बेचने को मजबूर युवा मुक्केबाज (Video) यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा के इतिहास रचने के पीछे की कहानी उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 देश के लिए ऐतिहासिक सिद्ध हुआ हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के लिए खिलाड़ियों ने सर्वाधिक सात मेडल प्राप्त किए हैं जिसमें से तीन मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं। टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज, बॉक्सिंग में लवलीना ने ब्रॉन्ज मेडल, रवि दहिया ने रेसलिंग में सिल्वर, इंडियन मेंस हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज, रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।

Related Post