पराली जलाने की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, खट्टर सरकार का ऐलान

By  Arvind Kumar November 2nd 2019 10:46 AM -- Updated: November 2nd 2019 10:47 AM

चंडीगढ़। पराली जलाने से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने एक और कदम उठाया है। पहले पराली ना जलाने की अपील करने के बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। इसके मुताबिक पराली जलाने वाले की सूचना देने वाले को 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Haryana Govt पराली जलाने की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, खट्टर सरकार का ऐलान

वहीं इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि पराली ना जलाएं और एक जिम्मेदार किसान होने का फर्ज निभाएं। मुख्यमंत्री ने पराली ना जलाने के लाभों को भी गिनाया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया है कि इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं में 6.5 फीसदी की कमी आई है।

यह भी पढ़ें : दिवाली के 5 दिन बाद भी प्रदूषण का असर, शरीर को 20 सिगरेट के बराबर नुकसान

गौरतलब है कि पराली जलाए जाने और दीपावली पर पटाखे फोड़े जाने से हरियाणा सहित उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन की शिकायतें आने लगी हैं। लोगों को सुबह की सैर करने में भी परेशानी आ रही है। देखना होगा कि हरियाणा सरकार का इनाम देने का कदम पराली जलाने से रोकने में कितना कारगर सिद्ध होगा।

---PTC NEWS---

Related Post