शिवसेना पर भड़के अनिल विज, बोले- ‘महाराष्ट्र में सरकार नहीं, गैंग काम कर रही'

By  Arvind Kumar September 13th 2020 01:24 PM -- Updated: September 13th 2020 03:19 PM

अंबाला। (कृष्ण बाली) मुंबई में रिटायर्ट नेवी अधिकारी की पिटाई के मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर शिवसेना पर भड़क उठे। अनिल विज ने शिवसेना को लेकर बड़ा तंज कसा और कहा, ‘महाराष्ट्र में सरकार नहीं, गैंग काम कर रही है।'

अनिल विज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। गुलाम नबी आजाद को पद से हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘अपने अंतिम दिन गिन रही है। दरअसल कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को उनके महासचिव के पद से हटा दिया है। जिसके बाद विज ने ये टिप्पणी की। वहीं विज ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और राहुल गांधी की बुद्धिमता पर सवाल खड़े किये।

Haryana Home Minister Anil Vij Attacks on Maharashtra Govt

गौर हो कि पिछले दिनों मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी से मारपीट करने का मामला सामने आया था। आरोप है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ये मारपीट की। जिसके बाद कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।

इस पर पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि कार्टून फॉर्वर्ड करने के चलते मुझे धमकी भरे कॉल आए थे। 8-10 लोगों ने मुझ पर हमला किया और मुझे पीटा। मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है। इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए।

---PTC NEWS---

Related Post