शराब तस्करी मामला: गृह मंत्री अनिल विज ने अभय चौटाला के सवाल पर दिया ये जवाब

By  Arvind Kumar August 9th 2020 04:43 PM

अंबाला। पिछले इनेलो नेता अभय चौटाला ने सवाल उठाए हैं कि लॉकडाउन के दौरान नाको पर पुलिस होने के बावजूद भी शराब तस्करी कैसे हो गयी। जिसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा इन्ही बातों को जानने के लिए और गहराई तक जाने के लिए विजिलेंस जांच करवाई जा रही है।

वहीं स्वतंत्रता दिवस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गन्दगी भारत छोड़ो अभियान चलाने की बात कही गयी है। हरियाणा में भी इस अभियान को पूरे जोर शोर से चलाने की बात अनिल विज द्वारा कही गयी है। विज ने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान चलाने का संदेश दिया गया था। अब गन्दगी भारत छोड़ो अभियान चलाने की बात कही है। यह अभियान आंदोलन बनेगा और सभी इसमें सहयोग करेंगे।

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने हर दुकानदार, सब्जी बेचने वाले और रेहड़ी फड़ी वालों के कोरोना टेस्ट अनिवार्य करने की बात कही है। जिस पर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा हरियाणा में टेस्ट करवाए गए हैं और आगे भी टेस्ट जारी रहेंगे। केंद्र के दिशा निर्देशों को पूरे तरीके से लागू किये जायेंगे।

---PTC NEWS---

Related Post