पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाओं के लिए 1 अक्टूबर से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल

By  Arvind Kumar September 15th 2021 03:48 PM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाओं के लिए भी 1 अक्टूबर से स्कूल खोलने जा रही है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले हरियाणा सरकार ने एक सितंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी व पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला किया था।

Delhi schools will continue to remain shut for students up to Class 8: DDMAबता दें कि सरकार ने 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया था। वहीं 17 जुलाई से 9वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए थे।

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार हरियाणा की आर्थिक स्थिति करवाना चाहती है खराब: धनखड़

यह भी पढ़ें- डिपो होल्डर को रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने सुनाई सजा, लगाया जुर्माना

हरियाणा में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं। ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोल दिया है। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

Related Post