हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

By  Arvind Kumar August 26th 2020 06:10 PM

चंडीगढ़। कोरोना काल के बीच बुलाया गया हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। तीन घंटे चली सत्र की कार्यवाही के दौरान खूब हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे और विरोध के बीच 12 बिल पारित किए गए।

विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बताया कि हालात के कारण प्रश्न काल और ध्यानकर्शन को केवल पटल पर रखा गया। इस दौरान कुल 12 बिल पारित किए और दो बिल स्थगित किए गए।

Haryana Vidhan Sabha Session adjourned | Haryana Assembly Updates

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने सदन को मछली बाज़ार बना दिया। सरकार ने BAC की बैठक में कहा था कि कुछ महत्वपूर्ण बिल ही लाए जाएंगे लेकिन कई बिल ले आई। 

वहीं अभय चौटाला ने कहा कि करोना की आड़ में विवादास्पद बिल पारित किए गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन विधान सभा के इतिहास का काला दिन है।

ये प्रमुख बिल हुए पास

हरियाणा नगर मनोरंजन शुल्क विधेयक पास हुआ

हरियाणा ग्रामीण विकास संशोधन बिल पास

हरियाणा लिफ्टस और एस्केलेटर संशोधन विधेयक पास

हरियाणा नगर पालिका संशोधन विधेयक पास

हरियाणा अग्निशमन सेवा संशोधन विधेयक पास

---PTC NEWS---

Related Post