हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू, डिप्टी सीएम ने रखा शोक प्रस्ताव

By  Arvind Kumar August 26th 2020 02:41 PM

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुधवार दोपहर शुरू हो गया। सत्र के प्रारंभ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा। इसके बाद सदन में Question Hour शुरू होगा और जरूरी विधेयक पेश कर दिया जाएंगे।

इस बार विधानसभा सत्र एक ही दिन का रखा गया है। मुख्यमंत्री और मंत्री सहित कई विधायकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण सत्र की अवधि एक दिन की गई है। इसके बाद विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी।

Haryana Vidhansaba Monsoon Session Update | Haryana Politics

सत्र के दौरान कोविड-19 के चलते केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना की गई और सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखकर सदन का संचालन किया गया। हरियाणा विधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने सत्र को संचालित किया।

इस बार दर्शकों को सदन की कार्यवाही देखने की अनुमति नहीं है क्योंकि दर्शक दीर्घा व विधान सभा अध्यक्ष गैलरी में भी इस बार विधायकों को सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखकर बैठाया गया है।

---PTC NEWS---

Related Post