हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील

By  Arvind Kumar November 24th 2020 02:35 PM -- Updated: November 24th 2020 02:44 PM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने किसानों की दिल्ली कूच के चलते बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दो दिन के लिए पंजाब से लगते हरियाणा के बॉर्डर को सील कर दिया है।

Haryana Border Seal हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील

किसान संगठनों से मुख्यमंत्री ने अपील की है कि कोरोना को देखते हुए दिल्ली ना जाएं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन का तीसरा ट्रायल चल रहा है। हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन पहले दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार: सैलजा

Haryana Border Seal हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील

वहीं कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नाइट कर्फ्यू लगाने का फ़ायदा नहीं है। रात में भीड़ नहीं होती। उन्होंने कहा कि हरियाणा के छह ज़िलों में सबसे ज़्यादा प्रभावित गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, सोनीपत, रोहतक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह ज़िलों में हॉल में 50 लोग इकट्ठे होने की अनुमति रहेगी जबकि खुली जगह में सौ लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू

Haryana Border Seal हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील

इससे पहले मुख्यमंत्री खट्टर की प्रधानमंत्री के साथ कोरोना को लेकर बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए हम एक करोड़ मास्क बंटवाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करे।

Related Post