लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कही ये बात

By  Arvind Kumar April 14th 2021 01:22 PM

अंबाला। (कृष्ण बाली) हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज फिर स्पष्ट कहा कि वे किसी भी तरह से लॉकडाउन लगाने के हक में नहीं है। वे चाहते हैं कि ज़िंदगी चलती भी रहे और ज़िंदगी बची भी रहे जिसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से लागू करे।

Anil VIj on Lockdown in Haryana लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कही ये बात

पॉलिटिकल रैली को लेकर विज ने स्पष्ट किया कि हमने रैली पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई है, भीड़ को लेकर सरकार पहले एडवाइजरी जारी कर चुकी है।

Coronavirus Himachal Updateयह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वॉर रूम की मीटिंग, लिए गए ये फैसले

यह भी पढ़ें- झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Coronavirus Himachal Updateवहीं उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे पास संसाधनों की कोई कमी नही हैं। हमने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सभी अस्पतालों में पीपीई किट, मास्क, बेड, दवाइयों और स्टाफ की उचित व्यवस्था बारे अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पतालों को प्रशासन द्वारा एक्वायर को कह दिया गया है, वहीं अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन का आदेश दे दिया गया है।

Related Post