हिमाचल में भी लागू होगा NRC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

By  Arvind Kumar September 19th 2019 05:54 PM -- Updated: September 19th 2019 05:55 PM

शिमला। असम में एनआरसी के मुद्दे पर भले ही भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो लेकिन दूसरे राज्य में भाजपा सरकारें इसे लागू करने की तैयारी कर चुकी हैं। हरियाणा के बाद अब हिमाचल भी इस दिशा में आगे बढ़ता दिख रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि जिस दिशा में पूरा देश आगे बढ़ रहा है, उस दिशा में हम भी आगे बढ़ेंगे। अमित शाह ने जो मुद्दा रखा है, उसे हम सहज रूप से स्वीकार करते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई भी यहां आकर बस जाए।

CM Jairam Thakur 3 हिमाचल में भी लागू होगा NRC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने एनआरसी को पूरे देश में लागू करने का बयान दिया था, जिस पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी लगभग सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री वीरवार को पीटरहॉफ में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत एक देश एक संविधान व अनुच्छेद-370 पर आयोजित जन जागरण सभा में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने से देश गौरवान्वित हुआ है।

यह भी पढ़ें : NRC में शामिल होने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

---PTC NEWS---

Related Post