himachal assembly election: अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने भरा नामांकन, बीजेपी-कांग्रेस को बताया रावण की सेना

By  Vinod Kumar October 25th 2022 04:17 PM

नाहन/पिंटू ठाकुर: अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से नाहन विधायक क्षेत्र से चुनाव के लिए (himachal assembly election 2022) सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी कई समर्थकों के साथ सुनील शर्मा नारेबाजी के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। इस दौरान सुनील शर्मा ने जहां प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया, तो वहीं कांग्रेस व बीजेपी पर भी जमकर तीखा जुबानी हमला किया। उन्होंने बीजेपी व कांग्रेस को कौरवों व रावण की सेना करार दिया। मीडिया से बात करते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एवं अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए दावा किया कि इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बारी-बारी से 5-5 साल बीजेपी व कांग्रेस का राजनीतिक गुंडागर्दी चल रहा है, जिन्होंने आम आदमी, कर्मचारी, बुजुर्ग, महिलाओं व युवाओं सभी को सताया है। साथ ही धोखा किया है, लेकिन अब बीजेपी व कांग्रेस दोनों का ही अंत आने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को शायद यह नहीं पता कि पांडव केवल पांच थे, जबकि कौरव पूरे 100 थे। फिर भी विजय पांडवों की हुई थी। ठीक उसी तरह यहां भी आम आदमी पार्टी पांडवों व राम की सेना है। मुट्ठी भर राम की सेना ने रावण की लंका को भी ढा दिया था। आम आदमी पार्टी प्रदेश में कांग्रेस व बीजेपी की लंका को ढाने वाली है। सुनील शर्मा ने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश व देश बनाने को लेकर पड़ेगा। उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Related Post