हिमाचल कैबिनेट की बैठक में फैसला, 4 मई से खुलेंगे शराब के ठेके

By  Arvind Kumar May 2nd 2020 05:15 PM

शिमला। शनिवार को हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए। कैबिनेट की बैठक में महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में Covid-19 व वित्तीय स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए चार सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में सुरेश भारद्वाज, महेंद्र सिंह ठाकुर व विक्रम ठाकुर को शामिल किया गया है।

कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया कि शराब कारोबारी 31मार्च तक का शराब का कोटा अब 31 मई तक बेच संकेंगे। बन्द के दौरान की शराब कारोबारियों को किसी तरह की लाइसेंस फ़ीस नहीं चुकानी पड़ेगी। केन्द्र की गाइडलाइन के मुताबिक 4 मई से हिमाचल के शराब ठेके भी खुल जाएंगे। छूट पर हिमाचल सरकार केंद्र के आदेशों पर अमल करेगी।

वहीं मुख्यमंत्री शहरी रोज़गार योजना के तहत 120 दिन का रोज़गार देने का निर्णय लिया गया। टोल टैक्स बैरियर भी 31 मई तक ऐसे ही चलेंगे। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए 15 करोड़ की इलेक्ट्रिसिटी डिमांड पर छूट दी गई है।

---PTC NEWS---

Related Post