MCD elections के लिए केजरीवाल ने दिल्ली को दी 10 गारंटियां, कहा: लंदन-टोक्यो से कूड़ा प्रबंधन के लिए बुलाएंगे एक्सपर्ट

By  Vinod Kumar November 11th 2022 01:01 PM

MCD Election delhi:  एमसीडी चुनाव के लिए कवायद तेज हो गई है। दिल्ली में 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव होंगे। चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली की जनता के सामने अपनी 10 गारंटियां रखीं हैं। 

गारंटी पत्र जारी करने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बस झूठ बोलते हैं। पिछली बार भी उन्होंने शपथ पत्र जारी किया था और कोई काम नहीं किया। इस बार वचन पत्र जारी कर के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ये दावा किया कि इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी मात्र 20 सीटों तक ही सीमित रह जाएगी। केंद्र सरकार ने मुझे गालियां देने के अलावा एमसीडी को एक पैसा भी नहीं दिया।

केजरीवाल ने कहा कि ये लोग खुद भ्रष्टाचार करने के बाद जेल में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल देते हैं। दिल्ली सरकार के काम में अड़ंगा डालने और दिल्ली की जनता की हालत को खराब करने में इन लोगों ने कोई कमी नहीं रखी है। इन लोगों ने कूड़े के पहाड़ खत्म करने के साथ दिल्ली की हर गली को कचरा मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ये सारे वादे झूठे करते हैं, हर मार्केट में कूड़ा भरा है। 

ये हैं आप की 10 गांरटियां

तीनों कूड़े के पहाड़ों का खत्मा, भष्ट्राचार मुक्त एमसीडी, पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने दावा किया कि लंदन, टोक्यो से एक्सपर्ट की राय लेकर कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था करेंगे। 

दिल्ली का सौदर्यकरण के साथ आवार पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाने की गारंटी भी केजरीवाल ने दी है। गलियों को सही किया जाएगा। नगर निगम की सड़कों को ठीक करेंगे। नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे। सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी भी केजरीवाल ने दी है। इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे और सील दुकाने खोलेंगे। साथ ही रेहडी-पटरी वालों को वैंडिंग जोन बनाएंगे और वसूली सिस्टम को खत्म करेंगे।

Related Post