सीएम सुक्खू पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का निशाना, कहा: कुर्सी मिलते ही बदले की भावना से काम शुरू

By  Vinod Kumar December 13th 2022 02:40 PM

शिमला: हिमाचल में रविवार को शपथ ग्रहण के बाद सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पदभार संभाला है। सुक्खू के सीएम बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीएम तंज कसा है। पूर्व सीएम जयराम ने नए सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है।

जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट में नई सरकार पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़क, पुल जैसे काम लटकाने, भटकाने व अटकाने के आरोप लगाए हैं। बता दें कि सुखविंदर सुक्खू सरकार ने जयराम ठाकुर कैबिनेट के 9 महीने के फैसलों की समीक्षा करने का फैसला लिया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने ट्वीट में कहा कि हमने पांच साल बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा की, कभी बदले की भावना से प्रदेश में कोई काम नहीं किया। हमने कांग्रेस सरकार के किसी फैसले को नहीं पलटा, कोई विकास कार्य नहीं रोका ,मगर अफसोस कि कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना के साथ काम करना शुरू कर दिया है।

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपना रिवाज जारी रखते हुए हमारी सरकार के फैसलों को रोकने और पलटने का काम शुरू कर दिया, जबकि अभी तो मंत्रिमंडल का भी गठन नहीं हुआ, लेकिन बदले की भावना के साथ काम करने की शुरूआत हो गई। बदले की भावना के साथ काम की शुरूवात अच्छी नहीं है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पुल, सड़क, पेयजल योजना... इन सब कामों को लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम शुरू हो गया है जिसके लिए जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी।

 


Related Post