डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूर्व CM जयराम ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 'जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए'

ब्यूरो: शुक्रवार को देशभर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. 14 अप्रैल को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं इस मौके पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सराज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

By  Shagun Kochhar April 14th 2023 07:13 PM

ब्यूरो: शुक्रवार को देशभर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. 14 अप्रैल को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं इस मौके पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सराज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.


'जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए'

बता दें सराज में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने छतरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहुंचे. जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाधीनता संग्राम से संविधान निर्माण तक बाबासाहेब का योगदान अतुलनीय रहा है. उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि न्याय और समता पर आधारित समाज निर्माण में उनके कार्य सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेंगे.




सीएम ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की तरह जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए. इसी के साथ ही जयराम ठाकुर ने समारोह के सफल आयोजन के लिए मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.




बता दें  बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, वर्ष 1891 में मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. इनके पिता का नाम रामजी वल्द मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई सकपाल था. अंबेडकर जयंती के खास मौके पर भारतीय कानून और संविधान में डॉ. भीमराव द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मान और श्रद्धांजलि दी जाती है.

Related Post