हिमाचल में 200 पंचायत प्रतिनिधियों के लिए उपचुनाव की तैयारी

हिमाचल में जिला परिषद,पंचायत समिति सदस्य,पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर जैसे पंचायत प्रतिनिधियों के खाली हुए 200 सीटों के लिए उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गई

By  Jainendra Jigyasu March 7th 2023 05:10 PM

हिमाचल में जिला परिषद,पंचायत समिति सदस्य,पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर जैसे पंचायत प्रतिनिधियों के खाली हुए 200 सीटों के लिए उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट बनाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने  जिला निर्वाचन अधिकारियों को  31 मार्च तक वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिया है।  वोटर लिस्ट बनते ही इलेक्शन कमीशन वोटिंग का तारीख का ऐलान करेगा।

रिवाइजिंग अथॉरिटी को  23 मार्च तक वोटर लिस्ट पर लोगों की आपत्तियों एवं सुझावों का समाधान करने का निर्देश दिया गया है। 27 मार्च तक रिवाइजिंग अथॉरिटी के आदेशों के खिलाफ अपील की जा सकेगी। 31 मार्च को अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशित किया जाएगा।  1जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा इस चुनाव में अपना मतदान दे सकते हैं।  राज्य के 9 पंचायत समिति, 9 प्रधान, 12 उप प्रधान, लगभग 170 पद वार्ड मेंबर के खाली पड़े हैं जहां उपचुनाव होना है।


Related Post