क्या इस बार MCD चुनाव में चलेगी केजरीवाल की झाड़ू या खिलेगा कमल का फूल! कल इतने बजे से शुरू होगी मतगणना

By  Vinod Kumar December 6th 2022 05:29 PM -- Updated: December 6th 2022 06:03 PM

MCD election result: एमसीडी के 250 वार्डों की मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। 42 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सात दिसंबर वीरवार सुबह सभी मतगणना केंद्रों पर गिनती होगी। 

42 मतगणना केंद्रों में से एक जगह पांच और दो जगह चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के अधीन आने वाले वार्डों, 12 जगह दो-दो और 25 मतगणना केंद्रों पर सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों की ही काउंटिंग होगी। दो काउंटिंग स्टेशन पर तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों की काउंटिंग होगी। 

वहीं, मतगणना केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। दिल्ली में चार दिसंबर को मतदान हुआ था। इस दौरान 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्डों के लिए 1,349 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।

हालांकि एग्जिट पोल में आप को बढ़त मिलती दिख रही है। अधिकतर एग्जिट पोल में आप को औसतन 150 के करीब सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इसके अलावा बीजेपी को औसतन 80 से 90 सीटें और कांग्रेस को 10 से 20 सीटें ही दी गई हैं।


Related Post