Haryana Vidhan Sabha Session: शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, सरकार सही से नहीं दे पाई सवालों के जवाब- हुड्डा

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन के हंगामेदार होने के आसार हैं। सदन में दूसरे दिन भी कांग्रेस ने वॉकआउट किया था। आज भी कांग्रेस सदन में प्रदेश के मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा कर सकती है।

By  Vinod Kumar December 28th 2022 10:40 AM -- Updated: December 28th 2022 05:28 PM

Dec 28, 2022 05:28 PM

HSGPC में नहीं होना चाहिए राजनीतिक पार्टी का मेंबर: गोगी

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन एचएसजीपीसी का मुद्दा भी उठा। विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि आरएसएस हिंदू और सिख में कोई फर्क नहीं करता। एसजीपीसी की कमेटी में भी हिंदू हैं। सिख-हिंदू अलग हैं ही नहीं।कांग्रेस विधायक गोगी ने कहा कि ये झगड़ा हिंदू सिख का है ही नहीं। सवाल आरएसएस की विचारधारा का है। सिखों की भावनाओं और आस्था का है। इस कमेटी में राजनीतिक पार्टी का सदस्य मेंबर नहीं होना चाहिए, जो लोग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के खिलाफ थे उन्हें मेंबर नहीं बनना चाहिए। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने चाहिए।

इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार सिखों के धार्मिक स्थलों के प्रबंधन में कोई दखल नहीं देना चाहती। हमने जस्टिस भल्ला को चुनाव कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। चुनाव की सारी कार्रवाई चुनाव कमिश्नर को करनी है। अगर हम यहां पर इस बारे में चर्चा करते हैं तो हम जस्टिस भल्ला पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। 

अनिल विज ने कहा कि एसजीपीसी से आए हुए लोगों ने पहले एसजीपीसी से इस्तीफा दिया और फिर वहां पर आए। हम भी चुनाव प्रक्रिया शीघ्र करवाना चाहते हैं। हमने कमेटी में सिर्फ उन लोगों को रखा है जिन्होंने इन कामों में सक्रियता दिखाई है। हम साफ मन से यह काम कर रहे हैं। कमेटी गलत है या सही है। इस बात को सिख समाज खुद ही तय करेगा।

Dec 28, 2022 05:21 PM

गन्ना रेट तय करने के लिए बनेगी कमेटी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में की घोषणा करते हुए कहा कि गन्ने के रेट के लिए कमेटी बनाई जाएगी। ये कमेटी 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गन्ना रेट पर फैसला लिया जाएगा। कृषि मंत्री समेत कृषि विशेषज्ञ कमेटी में शामिल होंगे। 

Dec 28, 2022 03:26 PM

ये अंधी बहरी सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार में गन्ने के भाव में 165 फीसद बढ़ोतरी हुई है। बीजेपी सरकार में 2 फीसदी प्रति वर्ष बढ़ोतरी हुई है। शुगर मिल के किसान बड़े परेशान हैं। खाद की कमी है। किसानों की समस्या सुलझ नहीं पाई है। कौशल रोजगार निगम भी ठेकेदारी को प्रोत्साहित कर रहा है। सरकार खुद ठेकेदारी कर रही है। विपक्ष ने सारे मुद्दे उठाए हैं ये अंधी बहरी सरकार है।

Dec 28, 2022 03:24 PM

अभय चौटाला ने सदन से किया वॉकआउट

विधायक अभय चौटाला ने शराब घोटाले पर सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था। स्पीकर ने इसपर चर्चा करने से इनकार करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है। इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती है। इसके बाद अभय चौटाला ने कहा कि शराब घोटाले का मामला कोर्ट में ये सभी तो पहले से पता था। तब क्या आप यह सब सो रहे थे। सवाल एडमिट किया तब क्यों नहीं बताया। आप इस मामले में चर्चा से भाग क्यों रहे हैं। अभय चौटाला ने सदन से वॉकआउट कर दिया

Dec 28, 2022 03:21 PM

विपक्ष को दिखावा करने की बीमारी: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुद्दे पर बात नहीं हो रही है, विपक्ष को सिर्फ दिखावा करने की बीमारी लग गई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की स्पीकर से बहस भी हुई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले भी कई मुद्दों पर चर्चा नहीं करने दी गई। ना गन्ने के दाम पर बात हुई ना जल भराव कोई जवाब मिला।

Dec 28, 2022 02:46 PM

विधायक नीरज शर्मा ने उठाया पेगासस का मामला

वहीं, कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा की तरफ से उठाए गए पेगासस मामले को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह विधायक नीरज शर्मा से बात करेंगे कि उनके पास क्या ऐसे तथ्य मौजूद है, जिनके आधार पर उनकी तरफ से मुद्दा उठाया गया

Dec 28, 2022 02:45 PM

हुड्डा ने सरकार को घेरा

शीतकालीन सत्र की अभी तक की कार्रवाई पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नाखुश नजर आए। हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि कई मुद्दों को सदन में उठाया गया, लेकिन सरकार किसी का भी जवाब सही तरीके से नहीं दे पाई। पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी कार्ड समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिनसे लोग परेशान हैं। 

Dec 28, 2022 02:44 PM

नैना चौटाला ने की स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग

नैना चौटाला ने स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग उठाई है। नैना चौटाला ने कहा कि25 किसानों के ट्यूबवेल का आवेदन अभी भी लंबित है। इसके साथ ही सरकार छात्राओं के लिए बसों का प्रबंध करे। वहीं, विधायक किरण चौधरी ने यूरिया की कालाबाजरी को बंद करने के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग की है। 

Dec 28, 2022 02:16 PM

रेवाड़ी विधायक ने उठाया सड़क निर्माण से जुड़ा मुद्दा

रेवाड़ी के विधायक राव चिरणजीव ने राजकीय महाविद्यालय के लिए सड़क निर्माण की जानकारी से जुड़ा सवाल पूछा। चिरणजीव ने कहा कि 9 साल पहले सड़क मिर्माण की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक ये पूरी नही हुई है। जवाब में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा उनकी जानकारी में है। जैसे ही विभाग के नाम जमीन होगी काम शुरू कर दिया जाएगा।

Dec 28, 2022 02:15 PM

भव्य बिश्नोई ने उठाया फसल कटौती और फसलों के मुआवजे का मामला

आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने अपने हल्के में बिजली कटौती की समस्या को सदन में उठाया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को जल्द फसलों का मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाई। भव्य बिश्नोई ने कहा कि मुआवजे लेने के लिए किसानों को परेशानी हो रही है। 

Dec 28, 2022 12:34 PM

प्रश्नकाल के बाद शून्य काल शुरू

प्रश्नकाल समाप्त हो गया है। अब शून्य काल शुरू हो गया है। शून्य काल में 15 विधायकों ने अपने सवाल रखे हैं। सभी विधायकों को बोलने के लिए 4-4 मिनट का समय मिलेगा।  

Dec 28, 2022 12:33 PM

भव्य बिश्नोई ने पीने के पानी की कमी को लेकर किया

आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने पीने के पानी की कमी को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि मेरे हल्के में पीने के पानी की कमी है। चंदन नगर में पीने की पानी की कमी और आदमपुर में दूषित पानी की समस्या बनी हुई है। कई गांवों में पीने के पाइप लाइन बिछाई जानी चाहिए।

Dec 28, 2022 12:01 PM

अभय चौटाला ने दिया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा एक और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया है। कुछ जिलों में शराब के गोदामों में स्टॉक कम होने के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा तीन अहम विधेयक भी रखे जाएंगे।

Dec 28, 2022 12:00 PM

नैना चौटाला ने शिक्षा मंत्री के आंकड़ों को बताया गलत

नैना चौटाला ने कहा कि कहा खुद की सरकार होते हुए भी शिक्षकों की कमी की बात करते हुए शर्म आ रही है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के जवाब को नैना चौटाला ने गलत बताते हुए कहा कि आपको टीचर्स की संख्या गलत दी गई है। स्पीकर ने कहा कि अगर रिपोर्ट सही नहीं है तो ये सदन के साथ मजाक है। 

Dec 28, 2022 11:53 AM

नैना चौटाला ने उठाया अध्यापकों की कमी का मुद्दा

जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने स्कूल में टीचरों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा किहंसावाद कलां स्कूल में शिक्षकों की कमी है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इसके जवाब में कहा कि स्कूलों में सरप्लस शिक्षक हैं। अध्यापकों की कमी की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रमोशन के माध्यम से हेड मास्टर्स के पद भरे जाएंगे।  

Dec 28, 2022 11:49 AM

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन

प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोसली में फ्लाईओवर का निर्माण दोबारा होगा और इसकी लागत करीब 12 करोड़ रूपए होगी। वर्ष 2012 में जिस कंपनी ने यह पुल बनाया था, उसको डी-बार कर दिया है। इसी वित्त वर्ष में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। कोसली में बाईपास के लिए दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का  आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन के हंगामेदार होने के आसार हैं। सदन में दूसरे दिन भी कांग्रेस ने वॉकआउट किया था। आज भी कांग्रेस सदन में प्रदेश के मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा कर सकती है। सीएम मनोहर लाल ने भी सभी कैबिनेट मंत्रियों को रणनीति के तहत पूरी तैयारी के साथ आने की हिदायत दी है।  

Related Post