हरियाणा के DGP के पत्र को लेकर गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान

By  Arvind Kumar June 24th 2021 10:18 AM

अंबाला। (कृष्ण बाली) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पिछले काफी समय से DGP मनोज यादव की कार्यशैली और उन्हें दिए गए एक्सटेंशन से नाख़ुश दिखाई दे रहे थे। लेकिन इसी बीच बीते रोज़ DGP मनोज यादव के एक पत्र ने प्रदेश भर में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है। दरअसल DGP ने गृह विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिख उन्हें रिलीव करने की इजाज़त मांगी है।

वहीं इस मामले को लेकर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर बड़ा बयान दे डाला है। जहां एक तरफ DGP का पत्र चर्चाओं में है वहीं विज ने सीधे शब्दों में ये कह डाला है कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ। विज ने कहा कि यह पत्र सोशल मीडिया पर ही चल रहा है।

यह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- गठबंधन सरकार की नीयत और नीतियों से परेशान है किसान

यह भी पढ़ें- ओपी चौटाला की रिहाई हम सबके लिए राहत और खुशी भरी खबर: दिग्विजय चौटाला

सरकार के 600 दिन पूरे पर इनेलो नेता अभय चौटाला इन दिनों निरंतर सरकार पर 600 दिनों में कई घोटाले करने के आरोप लगा रहे हैं। विरोधी दलों के इन्हीं आरोपों को लेकर विज से सवाल किया गया तो विज ने कहा कि विपक्ष का काम बोलना है, लेकिन उनकी सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ और न हो सकता है।

जम्मू कश्मीर की नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर भारत सरकार तालिबान से बात कर सकती है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं, जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये बहुत ही गैरजिम्मेदाराना बयान है। उन्होंने कहा के हमे लगता है इनकी जड़े अभी भी पाकिस्तान में है, किस देश से बात करनी है या किस देश से नहीं ये केंद्र सरकार का मामला है।

Related Post