दिल्ली में NRC को लेकर केजरीवाल और तिवारी आमने-सामने

By  Arvind Kumar September 25th 2019 05:08 PM

नई दिल्ली। दिल्ली में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। बुधवार को एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एनआरसी लागू किए जाने के बाद तिवारी को भी यहां से जाना होगा। वहीं केजरीवाल के इस बयान पर अब मनोज तिवारी ने भी पलटवार किया है। मनोज तिवारी ने कहा कि वो अपने ही देश के प्रवासियों को दिल्ली का नहीं समझते हैं।

nrc दिल्ली में NRC को लेकर केजरीवाल और तिवारी आमने-सामने

मनोज तिवारी ने सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बाहरी राज्यों के लोगों को दिल्ली छोड़ देना चाहिए? तिवारी ने कहा, 'क्या वह यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। एक आईआरएस अफसर को कैसे नहीं पता कि एनआरसी क्या है?'

यह भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म, उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा

आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने बीते दिनों दिल्ली में एनआरसी लागू करने की बात कही थी। उनका कहना है कि राजधानी में बहुत से घुसपैठिए हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए।

---PTC NEWS---

Related Post