पाक में सुरक्षित नहीं अल्पसंख्यक, यह कहकर इमरान की पार्टी के नेता ने भारत से मांगी शरण

By  Arvind Kumar September 10th 2019 11:49 AM -- Updated: September 10th 2019 11:51 AM

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के नेता बलदेव कुमार ने भारत में शरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में न केवल अल्पसंख्यक बल्कि मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं। हम पाकिस्तान में बड़ी मुश्किलों के बीच जी रहे हैं। उन्होंने भारतीय सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें यहां शरण दी जाए।

वहीं बलदेव कुमार ने कहा कि भारतीय सरकार को एक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख परिवार यहां आ सकें। मैं चाहता हूं कि मोदी साहब उनके लिए कुछ करें। वहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।

दरअसल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता बलदेव कुमार परिवार सहित भारत आए हैं। उन्होंने भारत आते ही पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की असुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अब वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते और वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे अगर उन्हें भारत में शरण दी जाती है।

यह भी पढ़ेंनेता बनना है तो डीसी-एसपी का कॉलर पकड़ो, बच्चों से बोले छत्तीसगढ़ के मंत्री

---PTC NEWS---

Related Post