यूपी में अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर IT की छापेमारी, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

By  Vinod Kumar December 18th 2021 10:32 AM

नेशनल डेस्क: इनकम टैक्स विभाग ने आज सुबह सुबह सपा नेताओं के ठिकानों पर रेड कर दी। रेड की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में सपा समर्थक जमा हो गए और प्रदर्शन किया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर शनिवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी 12 गाड़ियों के काफिले लेकर पहुंचे हैं।

Income Tax official, raid on sp leaders, up, akhilesh yadav, आयकर विभाग, समाजवादी पार्टी, आयकर विभाग, आयकर विभाग की रेड, सपा नेताओं पर रेड

 

इनकम टैक्स विभाग की टीम घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। जहां-जहां विभाग की टीम कार्रवाई कर रही हैं, उन घरों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। लिहाजा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। धड़ाधड़ छापे की कार्रवाई के तहत शनिवार की सुबह मऊ में टीम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पहुंची।

Income Tax official, raid on sp leaders, up, akhilesh yadav, आयकर विभाग, समाजवादी पार्टी, आयकर विभाग, आयकर विभाग की रेड, सपा नेताओं पर रेड

इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक समय तक टीम ने उनके घर पर छापेमार की कार्रवाई की। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। बता दें कि छापे की कार्रवाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।

Income Tax official, raid on sp leaders, up, akhilesh yadav, आयकर विभाग, समाजवादी पार्टी, आयकर विभाग, आयकर विभाग की रेड, सपा नेताओं पर रेड

बता दें कि सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम शहर कोतवाली के सहादतपुरा में राजीव राय के घर पहुंची। जैसे ही इसकी भनक सपा कार्यकर्ताओं को लगी, वह राजीव राय के घर के बाहर जमा होने लगे। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई। इनकम टैक्स की टीम वाराणसी से मऊ पहुंची है।

वहीं, लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर छापा पड़ा है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जैनेंद्र यादव के घर को बारीकी से खंगाला। उधर, अखिलेश यादव के करीबी आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के घर पर भी टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दे रही है। आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। सपा ने इसे राजनीति विद्वेष से की गई कार्रवाई बताया है।

Related Post