अलकायदा हो या LeT इन आतंकी गुटों से भारत को आता है निपटना, कई बार किया जा चुका है एक्सपोज: कटारिया

By  Vinod Kumar June 9th 2022 02:45 PM

अंबाला/कृष्ण बाली: आतंकवादी संगठन अलकायदा ने दिल्ली, मुंबई, गुजरात और यूपी में आतंकवादी हमले की धमकी देने पर अम्बाला के सांसद रत्नलाल कटारिया ने बड़ा ब्यान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें इनकी धमकियों से निपटना आता है।

रत्नलाल कटारिया ने कहा कि अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा के अलावा जितने भी आतकवांदी गुट हैं इनसे निपटने की कला भारत को आती है। ये भारत को धमकियां देते रहते हैं। पीएम मोदी ने इन संगठनों के खिलाफ विश्वभर का ध्यान खींचा है। कई बार विश्व में इन्हें एक्सपोज भी किया है। जम्मू-कश्मीर के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार कहीं भी फेल नहीं है, जितना काम अब वहां हो रहा है उतना 70 सालो में कभी नहीं हुआ।

देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर कटारिया ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो रही है और अभी पेट्रोल के दाम भी दस रूपये के करीब कम हुए हैं। जैसे ही यूक्रेन-रशिया युद्ध खत्म होगा तो लोगों को और राहत मिलेगी।

कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई को मिली धमकी पर उन्होंने कहा कि धमकी चाहे किसी को मिले, लेकिन हमारी सरकार की निति है एवरी सिटिज़न ऑफ़ दिस कंट्री मस्ट बी प्रोटेक्टिव।

Related Post