भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,34,154 नए मामले, 2,887 मौतें

By  Arvind Kumar June 3rd 2021 10:43 AM

नई दिल्ली। भारत में COVID19 के 1,34,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 हो गई है। वहीं 2,887 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,37,989 हो गई है। 2,11,499 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,63,90,584 है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है।

उल्लेखनीय है कि भारत में दैनिक नये मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बुधवार को देश में 1.32 लाख नये मामले दर्ज किए गए थे। लगातार सातवें दिन कोविड-19 के नये मामलों की संख्या दो लाख से कम दर्ज की गयी है।

Coronavirus: Active COVID-19 cases in India further decline to 17,93,645यह भी पढ़ें- हरियाणा में सूरजमुखी की फसल की खरीद शुरू

यह भी पढ़ें- अब घर बैठे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी त्रुटियां

Impact of coronavirus may increase in children: Centreइस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत आज देश में कोविड-19 के टीके की दी जा चुकी खुराक की संख्या 22 करोड़ से ज्यादा गयी है। सरकार वैक्सीन की उपलब्धता के लिए भरसक प्रयास कर रही है। वहीं वैक्सीन निर्माता कंपनियां भी वैक्सीन के उत्पादन में बढ़ोतरी कर रही हैं।

Coronavirus: Daily new cases in Punjab continue to remain below 3,000कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। भारत मेंकोरोना वायरस के लिए कुल 35,37,82,648 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 21,59,873 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Related Post