देश में थम नहीं कोरोना की सुनामी, 24 घंटों में सामने आए 3,49,691 नए मामले

By  Arvind Kumar April 25th 2021 10:30 AM

नई दिल्ली। कोरोना की सुनामी के बीच देशभर के तमाम राज्यों ने कई बंदिशें लगाई है ताकि इस वायरस पर नियंत्रण पाया जा सके। लेकिन अभी तक इन बंदिशों का असर दिखाई नहीं दे रहा है। तमाम बंदिशों के बावजूद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है।

वहीं इस दौरान 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है। देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है।

इस बीच वैक्सीनेशन पर लगातार जोर दिया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हो गया है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में लिए गए ये फैसले

यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, होगी सख्ती

देश में थम नहीं कोरोना की सुनामी, 24 घंटों में सामने आए 3,49,691 नए मामले

कोरोना के मामलों का समय पर पता लगाने के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। पिछले कल 17,19,588 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। आने वाले वक्त में सैंपलिंग पर ओर जोर दिए जाने की बात कही जा रही है।

Related Post