बीजेपी-जजपा सरकार से प्रदेश की जनता परेशान, बेरोजगारी-मंहगाई से लोग परेशान: अभय चौटाला

By  Vinod Kumar July 11th 2022 12:25 PM

फतेहाबाद/साहिल कुमार रुखाया: इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जजपा-बीजेपी गठबंधन सरकार को जनविरोधी बताया है। साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि इनेलो जिला परिषद का चुनाव सिंबल पर लड़ेगी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कहा गठबंधन सरकार की जन-विरोधी नीतियों से समाज के सभी वर्ग परेशान हैं और जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाए। प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी व जन-जन का कल्याण करेगी। [caption id="attachment_465126" align="alignnone" width="1200"] फाइल फोटो।[/caption] अभय चौटाला ने कहा कि सेना में भर्ती करने की नई नीति अग्निपथ के विरोध में प्रदेशभर के गांवों से लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र राष्ट्रपति के नाम भेज कर योजना को रद्द करने की मांग करेंगे। सरकार का इस भर्ती योजना की आड़ में सेना का भी निजीकरण करने जा रही है। इनेलो इसका पुरजोर विरोध करती है। INLD, abhay singh chautala, Chandigarh, Punjab haryana इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। आमजन महंगाई की मार से और युवा वर्ग बेरोजगारी से तंग है। सरकार लोगों में अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाएगी। सभी कार्यकर्ता हर गली मोहल्ले में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क करें। Abhay Chautala on Farmers Protest अभय चौटाला ने कहा कि लोगों का विश्वास अब इनेलो में बना है। प्रदेश में निश्चित रूप से अगले चुनाव के बाद इनेलो की ही सरकार बनेगी। प्रदेश में हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजना लागू करेंगे और एक भय मुक्त शासन दिया जाएगा।

Related Post