इनेलो को झटका, जेजेपी में शामिल हुए ठाकुर उमेश भाटी

By  Arvind Kumar February 23rd 2020 10:19 AM -- Updated: February 23rd 2020 10:43 AM

नई दिल्ली/चंडीगढ़। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने उमेश भाटी को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और जेजेपी परिवार का सदस्य बनाया। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उमेश भाटी का जेजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। [caption id="attachment_390786" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | INLD leader Thakur Umesh Bhati joined JJP इनेलो को झटका, जेजेपी में शामिल हुए इनेलो नेता ठाकुर उमेश भाटी[/caption] ठाकुर उमेश भाटी तिगांव से विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैं और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (हरियाणा) के प्रदेश अध्यक्ष भी है। जेजेपी में शामिल होते हुए उमेश भाटी ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की साफ व ईमानदार छवि से प्रभावित होकर उन्होंने जेजेपी के साथ जुड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला जैसी युवा शक्ति के साथ जुड़कर वे प्रदेश हित में कार्य करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा कम समय में प्रदेश हित में उठाए कदमों की सराहना की। यह भी पढ़ें: संगठनात्मक चुनाव चुनाव: BJP ने की मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां, देखें लिस्ट ---PTC NEWS---

Related Post