कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई, 150 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

By  Arvind Kumar August 27th 2019 01:15 PM -- Updated: August 27th 2019 01:24 PM

नई दिल्ली। छापेमारी के बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने हरियाणा कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इनकम टैक्‍स विभाग ने कुलदीप बिश्‍नोई और उनके भाई की 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को जब्‍त कर लिया है। दिल्‍ली आयकर विभाग की बेनामी प्रोहिबिशन यूनिट (बीपीयू) की ओर से की गई इस कार्रवाई में गुरुग्राम के होटल को सीज किया गया है। जांच में सामने आया है कि ये बेनामी संपत्ति कुलदीप बिश्‍नोई और उनके भाई चंदर मोहन की है।

kuldeep bishnoi कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई, 150 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिश्‍नोई के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान आयकर विभाग ने उनकी 200 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पत्ता लगाने का दावा किया था। जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने यह कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंअरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी सांसद सहित 11 लोगों के फोन चोरी

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Related Post