झारखंड विधानसभा चुनाव: रुझानों में जेएमएम+ को बढ़त, बीजेपी पिछड़ी

By  Arvind Kumar December 23rd 2019 01:11 PM -- Updated: December 23rd 2019 01:13 PM

नई दिल्ली। अब तक की मतगणना में झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। वहीं बीजेपी चुनाव में पिछड़ती नजर आ रही है। जेएमएम+ अभी 40 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि बीजेपी 30 सीटों पर आगे है।

Election Result Live 1 (1) Jharkhand Election Result JMM+ leading in 40 seats

बता दें कि झारखंड में 81 सीटों पर 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था। चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए 41 सीट चाहिए। ऐसे में अगर रुझान नतीजों में बदलते हैं तो कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की सरकार बन सकती है।

यह भी पढ़ेंविज ने भ्रष्टाचार के मामले में नगर परिषद के जेई को किया सस्पेंड

---PTC NEWS---

Related Post