जेजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का वोटर लिस्ट से नाम गायब !

By  Arvind Kumar October 6th 2019 01:17 PM -- Updated: October 6th 2019 01:19 PM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) कालका विधानसभा सीट से जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भाग सिंह दमदमा की वोट काट दी गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद पत्रकारों को दी है। भाग सिंह दमदमा ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनकी वोट काटी गई है। उन्होंने बताया कि मैंने आचार संहिता लागू होने से 15 दिन पहले जिला चुनाव आयोग दफ्तर में अपनी वोट के बारे में तस्दीक किया था। लेकिन जब मैं अपना नामांकन पत्र भरने के लिए चुनाव अधिकारी के कार्यालय में गया तो वहां बताया गया कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। वह डिलीट हो चुका है।

Bhag Singh Damdama 2 जेजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का वोटर लिस्ट से नाम गायब !

भाग सिंह दमदमा ने कहा, "मैंने अपनी वोट चुनाव अधिकारी को ऑनलाइन दिखाई परंतु उन्होंने उस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया। मैंने इस बारे चुनाव कार्यालय से भी संपर्क किया कि मेरी वोट किस आधार पर डिलीट की गई है। उन्होंने मुझे इस बारे में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।"

Bhag Singh Damdama 1 जेजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का वोटर लिस्ट से नाम गायब !

वहीं उन्होंने एक ऑडियो भी जारी किया है जिसमें एक महिला अधिकारी बता रही है कि रात को 11:00 बजे उनके ऊपर दबाव डाला गया और वोट डिलीट करने का लिए साइन करवाए गए जिसमें उन्होंने बीडीओ का नाम भी लिया है। अब भाग सिंह दमदमा ने चुनाव आयोग से वोट की वैलिडिटी को कंफर्म करने के लिए कहा है और नामांकन रद्द ना करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने इसे लेकर हाईकोर्ट में भी चुनाव पिटीशन दायर की है। जिसपर सोमवार को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में 5 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के कई स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

---PTC NEWS---

Related Post