दुष्यंत चौटाला बोले- जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करे मोदी सरकार

By  Arvind Kumar February 24th 2019 10:27 AM

सोनीपत। (जयदीप राठी) सांसद और जेजेपी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने सोनीपत की गन्नौर अनाज मंडी में समाजसेवी संदीप पहल को उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी में शामिल करवाया। दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों और जवानों के साथ किये सभी वायदों को भूला दिया है। दुष्यंत ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर से धारा 370 हटाये तो वो उनके साथ है।

Dushyant Chautala दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधा है

वहीं दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने गुरुग्राम के एक बिल्डर्स को सीएलयू में फायदा पहुंचाया है जिसके लिए सीएम सफेद पत्र जारी करे।

Dushyant Chautala Rally 'जेजेपी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों की पूरी तैयारी कर चुकी है'

दुष्यंत चौटाला ने चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि जेजेपी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों की पूरी तैयारी कर चुकी है और आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसको लेकर जल्द फैसला होगा।

यह भी पढ़ेंअनिल विज बोले- आतंकवाद की नर्सरी है पत्थरबाज, सख्ती से निपटे सरकार

Related Post