किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

By  Arvind Kumar February 2nd 2021 05:20 PM

करनाल। करनाल के जेजेपी नेता और जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोरैया ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये इस्तीफा कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में दिया है।

Inderjit Singh Goraiya resigned किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

इंद्रजीत सिंह गोरैया का कहना है कि मैं अपना व्यक्तिगत फायदा नहीं देखना चाहता था बल्कि मैं किसानों के साथ मिलकर उनकी आवाज़ आगे बढ़ाना चाहता हूं, मैं आगे भी आंदोलन में लगातार जाता रहूंगा।

Farmer Protest किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत चौटाला सरकार और किसानों के मीडिएटर बनते तो उनका कद ऊपर होता पर उन्होंने सरकार की बात की, किसानों की नहीं। इसलिए मैं पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहा हूँ और आगे कहां जाऊंगा इस बारे में कुछ नहीं कहता।

Farmer Protest किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

गौर हो कि किसान आंदोलन के समर्थन में इससे पहले इनेलो नेता विधायक पद को त्याग चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों विधायक पद से स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा था।

Related Post