जम्मू कश्मीर: उमर अब्दुल्लाह को किया गया रिहा

By  Arvind Kumar March 24th 2020 11:01 AM -- Updated: March 24th 2020 11:03 AM

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सरकार ने उमर अब्दुल्लाह को रिहा कर दिया है। उन्हें जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था। उमर अब्दुल्लाह की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही थी।

गौर हो कि पिछले दिनों ही सरकार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की नजरबंदी को भी खत्म कर दिया था। रिहा होने के बाद फारुख सबसे पहले अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से मिले थे। उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उमर अब्दुल्ला की भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post