बिलासपुर में नड्डा का जोरदार स्वागत, बोले- डबल इंजन की सरकार बढ़िया काम कर रही

By  Arvind Kumar November 21st 2020 05:11 PM -- Updated: November 21st 2020 05:13 PM

बिलासपुरबिहार चुनाव व देश के विभिन्न हिस्सों में उपचुनावों में प्रचंड जीत दिलाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिलासपुर पहुंचे। यहां पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री तथा उनकी कैबिनेट के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

BJP President JP Nadda बिलासपुर में नड्डा का जोरदार स्वागत, बोले- डबल इंजन की सरकार बढ़िया काम कर रही

इस मौके पर जेपी नड्डा ने देवभूमि से पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि हिमाचल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने शुरुआत से ही तप किया है और यह सभी का स्नेह है जिससे वह आज देश और पार्टी की सेवा करने में स्वयं को सक्षम मानते हैं।

यह भी पढ़ें- पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच

BJP President JP Nadda बिलासपुर में नड्डा का जोरदार स्वागत, बोले- डबल इंजन की सरकार बढ़िया काम कर रही

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते केंद्र ने हरियाणा, राजस्थान व गुजरात भेजी टीमें 

जेपी नड्डा ने आगे कहा हिमाचल में डबल इंजन की सरकार बढ़िया काम कर रही है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार और बेहतर काम करेगी। नड्डा ने कहा कि राज्य का हर पार्टी कार्यकर्ता सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाएं।

BJP President JP Nadda बिलासपुर में नड्डा का जोरदार स्वागत, बोले- डबल इंजन की सरकार बढ़िया काम कर रही

इस कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में निर्माणाधीन ‘‘एम्स’’ का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार एक ध्येय के साथ हिमाचल का समग्र विकास करने की दृष्टि से जमीनी स्तर पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है।

Related Post