सुरजेवाला का आरोप, कोरोना की आड़ में कर्मचारियों से जबरन वसूली कर रही खट्टर सरकार

By  Arvind Kumar April 7th 2020 01:12 PM

चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर कोरोना की आड़ में कर्मचारियों से जबरन वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन लाख कर्मचारियों से जबरन वसूली खट्टर सरकार की जोर जबरदस्ती की मानसिकता का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय परंपरा व संस्कृति में दान सदैव ऐच्छिक रहा है। यह पहला मौका है कि एक तरफ तो हरियाणा के कर्मचारी सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से परेशान हैं, और दूसरी तरफ सरकारी फरमान के जरिए 20 प्रतिशत तक वसूली की जा रही है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 07 अप्रैल, 2020 तक खट्टर सरकार द्वारा कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दी गई है। ऊपर से वेब पोर्टल बना (http://intrahry.gov.in/coronareport) कर्मचारियों द्वारा 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत या उससे अधिक उगाही की जा रही है। इससे साफ है कि 04 अप्रैल, 2020 तक प्रदेश के 1,64,718 कर्मचारियों से 63,68,26,479 रु. की उगाही की जा चुकी है व बाकी जारी है। सुरजेवाला के मुताबिक चौंकानेवाली बात तो यह है कि इस जबरन वसूली से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मियों व दूसरे अधिकारियों तक को नहीं बख्शा गया। एक तरफ तो पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट के अभाव में डॉक्टर व नर्स कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, तथा रेनकोट व हैलमेट पहनकर कोरोना का इलाज करने को बाध्य हैं, तो दूसरी तरफ उनसे की जा रही यह वसूली सरकार के अमानवीय तथा असंवेदनशील रवैये को साबित करती है। यही हाल पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मचारियों का भी है।

Khattar government doing extortion from employees alleges Randeep Surjewalaकांग्रेस नेता ने कहा कि जबरदस्ती के फरमान का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि जबरन दान न देने वाले कर्मचारियों की मार्च, 2020 की तनख्वाह रोकने का आदेश जारी कर दिया गया है। यही नहीं, हर विभाग के प्रमुख को यह हिदायत दी गई है कि कर्मचारियों के व्हाट्सऐप ग्रुप में सख्ती से आदेश कर जबरन वसूली करें। इसका सबूत किसी भी सरकारी कर्मचारियों के व्हाट्सऐप ग्रुप को देखने से मिल जाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post