किसान मार्च: हरसिमरत कौर बादल का बयान- कानून में सुधार करे सरकार, अभी भी मौका

By  Arvind Kumar October 1st 2020 02:18 PM -- Updated: October 1st 2020 02:19 PM

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किसान मार्च को लेकर कहा कि ये शुरुआत है, केंद्र सरकार को संदेश देने के लिए कि आज चंडीगढ़ तो कल दिल्ली होगी। आपके पास अभी भी मौका है कि इस काले कानून को बदल कर इसमें सुधार कर लें। जब देश भर की जनता दिल्ली में इकट्ठी होगी तब आपके पास कोई चारा नहीं रह जाएगा।

Kisan March | Harsimrat Kaur Badal says govt still has chance

हरसमिरत कौर बादल ने कहा कि इस काले कानून को वापिस किया जाए और संसद का नया सत्र बुलाया जाए। जहां किसानों की शंकाओं को दूर कर, विरोधियों की सहमति से एक ऐसा बिल बने जिसमें MSP शामिल हो।

Kisan March | Harsimrat Kaur Badal says govt still has chance

इससे पहले हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा के तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब का दौरा किया। वह कृषि कानूनों के खिलाफ तलवंडी साबो से पार्टी के किसान मार्च का नेतृत्व कर रही हैं।

Kisan March | Harsimrat Kaur Badal says govt still has chance

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल आज कृषि कानूनों के विरोध में किसान मार्च निकाल रहा है। इसमें शिअद कार्यकर्ता, किसान संगठन और सूबे के लाखों लोग शामिल हैं। चंडीगढ़ पहुंचकर शिरोमणि अकाली दल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा और केंद्र से इन कानूनों को वापस लेने की मांग करेगा।

Related Post