हरियाणा: जानिए क्या है मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ?

By  Arvind Kumar January 2nd 2021 10:38 AM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के बागवानी किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बागवानी फसलों के बीमा हेतू एक विशेष ‘‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा’’ योजना की घोषणा की है। इस घोषणा के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Horticulture Insurance Scheme हरियाणा: जानिए क्या है मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ?

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किसानों की मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पास

इस योजना के तहत, किसानों की फसलों को प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस योजना के तहत सब्जियों के लिए 30,000 रुपये प्रति एकड़ और फलों के लिए 40,000 रूपए प्रति एकड़ की दर से बीमित राशि होगी और किसान का अंशदान बीमित राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा।

Horticulture Insurance Scheme हरियाणा: जानिए क्या है मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ?

बता दें कि इस योजना के अंतर्गत 14 सब्जियों (टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, लौकी, करेला, बैगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और मूली), दो मसाले (हल्दी, लहसुन) और चार फल (आम, किन्नू, बेर, अमरूद) सहित 20 फसलों को शामिल किया गया है। यह योजना मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें- नए साल पर जियो का तोहफा, अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कर सकेंगे वाइस कॉल्स

Horticulture Insurance Scheme हरियाणा: जानिए क्या है मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ?

इसे लेकर किसानों ने सरकार का धन्यवाद जताया है। उनका कहना है कि सब्जी की फसलों का कोई बैकअप नहीं था लेकिन अब अगर उनकी फसल को नुकसान पहुंचता है तो उसका मुआवजा मिल सकेगा।

Related Post