इस्तीफे के बाद बोले कैप्टन- मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं, आगे की राजनीति में मेरा विकल्प खुला

By  Arvind Kumar September 18th 2021 05:03 PM

चंडीगढ़। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरा इस्तीफा देने का फैसला आज सुबह हो गया था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।

उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आगे की राजनीति का मेरा विकल्प खुला हुआ है। मैं वक्त आने पर उस विकल्प का चयन करूंगा। वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे सीएलपी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें- पूरा पंजाब नहीं बल्कि पूरा देश मोदी सरकार के ख़िलाफ़: सुखबीर सिंह बादल

यह भी पढ़ें-  भारत ने हासिल किया नया कीर्तिमान, एक दिन में 2 करोड़ से अधिक टीके लगे

बता दें कि आज शाम (शनिवार) कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक अब से कुछ देर बाद चंडीगढ़ में होगी। बैठक के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के अलावा अजय माकन और हरीश चौधरी को आलाकमान ने चंडीगढ़ भेजा है।

इस बैठक में कांग्रेस के अलगे मुख्यमंत्री का नाम तय होना संभावित है! इससे पहले ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

Related Post