कुलदीप बिश्नोई के लिए बीजेपी ने खोले दरवाजे, कहा: जब चाहें पार्टी में हो सकते हैं शामिल

By  Vinod Kumar June 16th 2022 02:06 PM

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ चरखी दादरी पहुंचे। चुनाव को लेकर यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई। इस दौरान धनखड़ ने पार्टी उम्मीदवारों को आखिरी समय तक मैदान में डटे रहने का आह्वान किया। इस दौरान धनखड़ ने कुलदीप बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है। धनखड़ ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई जब चाहें बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, उनका स्वागत है। कुलदीप कार्यकर्ताओं से सलाह ले रहे हैं, जल्द इस बारे में फैसला लेंगे। धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने प्रदेश औऱ देशहित में अंतर आत्मा से वोट देकर ऐतिहासिक काम किया है।ये उनके भविष्य के लिए कारगर साबित होगी। इसके साथ ही निकाय चुनावों के बारे में धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने नई नगर पालिका व परिषदों का गठन किया था, बीजेपी निकाय चुनावों में रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि इस सेना में सेवा देने के कारण युवाओं में अनुशासन कायम होगा और देश की सुरक्षा सुदृढ़ होगी। विदेशी तर्ज पर सेना में नए नियमों से भर्ती कारगर साबित होगी। ओपी धनखड़ ने स्पष्ट किया कि आर्मी में चार वर्ष नौकरी करने वाले युवाओं को प्रदेश व केंद्र सरकार नौकरियों में लाभ देगी। अफसरों की तर्ज पर युवाओं को लाभ मिलेगा और इस योजना के लागू होने पर बदला हुआ देश दिखाई देगा। एक सवाल के जवाब में धनखड़ ने कहा कि चार वर्ष आर्मी में जाने वाले युवाओं में बदमाशी नहीं देश सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। वहीं राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि कांग्रेस को ईडी की पूछताछ में सहयोग करना चाहिए, किसी संस्था को व्यक्तिगत पूंजी की बजाए संस्था को सब कुछ दे देना चाहिए।

Related Post