हिमचाल: विधानसभा में खालिस्तानी झंडे लगने पर सिसोदिया ने सरकार को घेरा, कुमार विश्वास बोले मेरी चेतावनी याद रखें

By  Vinod Kumar May 8th 2022 04:10 PM -- Updated: May 13th 2022 11:45 AM

आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा भवन के मुख्यद्वार पर खालिस्तानी झंडे लगा दिए गए। कुछ ही महीनों बाद हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस घटना के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। हिमाचल में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया। विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी बीजेपी बस एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर खालिस्तानी विधानसभा पर झंडे लगाकर चले गए। सिसोदिया ने ट्वीट में कहा कि जो सरकार विधानसभा नही बचा पाई, वो जनता को कैसे बचाएगी। ये हिमाचल की आबरू से जुड़ा का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। वहीं कुमार विश्वास का भी बयान सामने आया है। कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए ही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे। मैंने पंजाब के वक़्त कहा था, लेकिन अब उसकी इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है। फिल्हाल कुमार ने किसी का नाम साफ तौर पर नहीं लिया है। हालांकि कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप जड़े थे। इसके बाद उनपर एफआईआर की गई थी। kumar vishvas पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने की कड़ी निंदा की है। कैप्टन ने अपने एक ट्वीट में कहा कि हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। यह हाशिए पर खड़े उन असामाजिक तत्वों का काम है जो हमारे देश की शांति और भाईचारे को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं हिमाचल प्रदेश के सीएम कार्यालय से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं।

Related Post