Lava ने देश में पहला स्मार्टबैंड किया लॉंच, जानें कितनी है कीमत और क्यों खास है BeFIT?

By  Arvind Kumar January 7th 2021 03:17 PM

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lava ने देश में पहला स्मार्टबैंड BeFIT लॉन्च कर दिया है। एक वर्चुअल इवेंट में इसकी लॉंचिंग की गई। इस बैंड के जरिए हॉर्ट रेट, बॉडी टैंपरेचर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक किया जा सकता है। [caption id="attachment_464225" align="aligncenter" width="700"]BeFIT Fitness Band Price Lava ने देश में पहला स्मार्टबैंड किया लॉंच, जानें कितनी है कीमत और क्यों खास है BeFIT[/caption] यह भी पढ़ें- काम के पैसे मांगे तो मालकिन ने कर दी नौकरानी की पिटाई इस बैंड में आपको कॉल्स, SMS, ई-मेल्स और सोशल मैसेज अलर्ट्स भी मिलेंगे। कंपनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। [caption id="attachment_464222" align="aligncenter" width="700"]BeFIT Fitness Band Price Lava ने देश में पहला स्मार्टबैंड किया लॉंच, जानें कितनी है कीमत और क्यों खास है BeFIT[/caption] भारतीय मार्केट में Lava BeFIT की कीमत 2,699 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 26 जनवरी से शुरू हो रही है। आप ई-कॉमर्स वेबसाइट या लावा की वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं। इसके साथ ही 26 जनवरी से यह ऑफलाइन स्टोर में मिलना शुरू हो जाएगा। यह भी पढ़ें- आज से धुंध और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार [caption id="attachment_464224" align="aligncenter" width="700"]BeFIT Fitness Band Price Lava ने देश में पहला स्मार्टबैंड किया लॉंच, जानें कितनी है कीमत और क्यों खास है BeFIT[/caption] इसके साथ ही कंपनी ने Z सीरीज के 4 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Lava Z2, Z4 और Z6 कस्टमाइजेबल फोन्स को लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इन फोन्स के रैम, स्टोरेज और कैमरा को कस्टमाइज कराया जा सकता है।

Related Post