मोदी बनाम विपक्ष नजर आ रहा इस बार का लोकसभा चुनाव

By  Arvind Kumar March 11th 2019 01:34 PM -- Updated: March 11th 2019 01:40 PM

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इस बार का चुनाव देखा जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी बनाम विपक्ष नजर आ रहा है। जहां बीजेपी मोदी के नेतृत्व में फिर से सत्ता में काबिज होने की पूरी तैयारी कर चुकी है। वहीं विपक्ष एनडीए को सत्ता से बेदखल करने में जुटा है।

Lok-Sabha-Election-2019 इस बार का चुनाव देखा जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी बनाम विपक्ष नजर आ रहा है।

हालांकि पीएम मोदी की इस बार की राह इतनी आसान नहीं होगी। पिछली बार मोदी वादों के दम पर सत्ता में आए थे। पिछले चुनाव में सबसे बड़े जो मुद्दे थे उसमें अच्छे दिन, काला धन, भ्रष्टाचार सहित तमाम अन्य मुद्दे थे। इस बार जनता के सामने उनका पांच साल का कार्यकाल है, जिसके दम पर मोदी चुनावों में उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा, इस दिन होगी वोटिंग, इस दिन आएंगे नतीजे

इस चुनाव में विपक्ष के पास मोदी के मुकाबले कोई चेहरा नहीं है। ऐसे में परिस्थितियां पिछली बार के मुकाबले एकदम अलग है। विपक्ष बिखरकर एकजुट होने की कोशिश कर रहा है और मोदी को सत्ता से बाहर करने पर आतुर है। बहरहाल अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि चुनाव किस दिशा में जाता है क्या मोदी फिर से सत्ता में काबिज हो पाएंगे या फिर विपक्ष की रणनीति मोदी पर भारी पड़ जाएगी।

Related Post