चुनाव नतीजों के बाद इस्तीफों का दौर जारी, महाराष्ट्र कांग्रेस के मुखिया ने दिया इस्तीफा

By  Arvind Kumar May 26th 2019 04:14 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद विपक्षी दलों के नेताओं का इस्तीफा देने का दौर जारी है। महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, अब यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर है कि वह प्रदेश नेतृत्व में जो भी बदलाव करना चाहते हैं करें, हम उन्हें इस बारे में फैसला लेने का पूरा अधिकार देते हैं। चव्हाण ने कहा कि मैं जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करूंगा।

party चुनाव नतीजों के बाद इस्तीफों का दौर जारी, महाराष्ट्र कांग्रेस के मुखिया ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि इन चुनावों में महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली। बीजेपी ने महाराष्ट्र में 23 सीटों पर जीत दर्ज की तो शिवसेना के खाते में 18 सीटें गई हैं।

यह भी पढ़ें : ममता के इस्तीफे को बीजेपी ने करार दिया नाटक, कहा- गिर जाएगी पश्चिम बंगाल की सरकार

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post