विस चुनाव: 117 प्रत्याशियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, सबसे ज्यादा कांग्रेस के

By  Arvind Kumar October 17th 2019 11:48 AM -- Updated: October 17th 2019 01:13 PM

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। उम्मीदवार भी दिन-रात लोगों से मुलाकात कर वोटों की अपील कर रहे हैं। इस बीच हरियाणा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिर्फोम्स (एडीआर) ने इन उम्मीदवारों को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने रखी है।

Association-for-Democratic-Reforms विस चुनाव: 117 प्रत्याशियों पर मामले दर्ज, सबसे ज्यादा कांग्रेस के

एसोसिएशन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरे 1169 उम्मीदवारों में से 1138 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। इसमें पता चला है कि चुनाव मैदान में उतरे 117 प्रत्याशियों (10 प्रतिशत) ने खुद पर दर्ज आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 70 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।

कांग्रेस के 13, बीएसपी के 12, जजपा के 10, इनेलो के 7 और बीजेपी के 3 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि बीएसपी के 9, कांग्रेस के 8, जजपा के 6, इनेलो के 5 और बीजेपी के 1 उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 यह भी पढ़ें : खट्टर बोले- पहले नेताओं की छवि सुधारी,अब भ्रष्टाचारियों को लाएंगे लोगों के सामने

रिपोर्ट बताती है कि आपराधिक मामले वाले सबसे अधिक उम्मीदवार कांग्रेस के हैं, जबकि गंभीर आपराधिक मामले वाले सबसे अधिक प्रत्याशी बसपा के हैं।

---PTC NEWS---

Related Post