सीएम की रैली में जाने से रोका तो मीडियाकर्मियों ने कार्यक्रम का कर दिया बहिष्कार

By  Arvind Kumar April 29th 2019 10:41 AM -- Updated: April 29th 2019 10:43 AM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) पत्रकारों को रैली में बुलाकर एंट्री देने पर रोक से नाराज फतेहाबाद की मीडिया ने सीएम मनोहर लाल खट्टर की रैली का बहिष्कार कर दिया। मुख्यमंत्री यहां बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के पक्ष में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। आरोप है कि पत्रकारों को पहले निमंत्रण देकर बुलाया गया और फिर सिक्योरिटी का हवाला देकर उन्हें एंट्री नहीं दी गई, जिसके बाद नाराज सभी मीडियाकर्मियों ने रैली का बहिष्कार कर दिया।

CM Programme आरोप है कि पत्रकारों को पहले निमंत्रण देकर बुलाया गया और फिर सिक्योरिटी का हवाला देकर उन्हें एंट्री नहीं दी गई।

मामला संज्ञान में आने पर सीएम भी कुछ मिनट में ही अपना भाषण समाप्त कर मौके से चले गए। बाद में सीएम ने फोन पर तो सुनीता दुग्गल ने पत्रकारों के सामने बैठकर माफी मांगी। भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से पत्रकारों के मान-सम्मान को ठेस पहुंची हैं। उन्होंने इसके लिए खेद जताया और भविष्य में मीडिया की एंट्री की व्यवस्था सुचारू बनाए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ेंबोलने की स्वतंत्रता का अधिकार भारत माता के टुकड़े करने की अनुमति नहीं देता: शाह

Related Post