करनाल में आज भी इंटरनेट बंद, लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना जारी

By  Arvind Kumar September 9th 2021 10:04 AM -- Updated: September 9th 2021 10:09 AM

करनाल। करनाल में किसानों के धरने के चलते आज (वीरवार) भी इंटरनेट व एसएमएस सेवा बाधित रहेगी। हालांकि बुधवार रात को प्रशासन ने इंटरनेट सवाल को बहाल करने का फैसला लिया था लेकिन बाद में फिर से इंटरनेट बंद करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। इंटरनेट पर यह पाबंधी आज (वीरवार) रात 12 बजे तक रहेगी। Karnal farmers' protest: IAS officer Ayush Sinha suspended, judicial inquiry orderedप्रशासन का कहना है कि इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग जैसे मोबाइल एसएमएस, सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाहों का प्रसार हो सकता है जिससे सार्वजनिक संपत्ति और सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने की स्पष्ट संभावना है। उल्लेखनीय है कि किसानों ने लघु सचिवालय का घेराव कर रखा है। किसान लाठीचार्ज के आदेश देने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा भी उनकी कई मांगे हैं। इसे लेकर प्रशासन और किसानों के बीच दो दिन तक कई दौर की बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर मोर्चा लगा दिया है। यह भी पढ़ें- किसानों और प्रशासन में नहीं बनी बात, जारी रहेगा धरना यह भी पढ़ें- गेहूं, जौ, चने की MSP में नाममात्र 2% की बढ़ोत्तरी किसानों के साथ मजाक: हुड्डा किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए लघुसचिवालय में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। सैकड़ों में संख्या में पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं। किसानों का यह कहना है कि जब तक प्रशासन इनकी मांग को पूरा नहीं करेगा तब तक सचिवालय के बाहर यह धरना यूं ही जारी रहेगा। उनका यह भी कहना है कि सरकार दिल्ली बॉर्डर के धरने को यहां पर शिफ्ट करना चाहती है लेकिन Head Office तो दिल्ली बॉर्डर पर ही रहेगा वही करनाल में मिनी धरना जारी रहेगा।

Related Post