चंद्रबाबू नायडू ने फिर से की मतदान करवाने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

By  Arvind Kumar April 11th 2019 04:12 PM -- Updated: April 11th 2019 04:16 PM

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। वोटिंग के दौरान आंध्र प्रदेश में करीब 100 से ज्यादा ईवीएम में खराबी आ गई। ईवीएम में खराबी से घंटों तक मतदान ठप रहा। ऐसे में आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

चंद्रबाबू ने पत्र में कहा है कि बड़ी संख्या में मतदाता सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक पोलिंग बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी होने पर मायूस होकर बिना वोट डाले लौट गए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मतदाता जो लौट गए हैं वो दोबारा से मतदान करने नहीं आएंगे। ऐसे में उन बूथों पर दोबारा से मतदान करवाया जाए।

गौरतलब है कि पहले चरण में 18 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें दो केंद्र शासित राज्य भी शामिल हैं। आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिसा के मतदाता लोकसभा के साथ ही विधानसभा सीट के लिए भी मतदान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंकैराना में मतदान बूथ के बाहर फायरिंग, फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा

Related Post